जबलपुर।शहर में 1 जून से लॉकडाउन में छूट दे दी गई है. ऐसे में व्यापारी वर्ग ने राहत भरी सांस लेते हुए दुकानें खोलना शुरू कर दी हैं. हालांकि, अभी भी मॉल्स को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. साथ ही होटलों को सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति है. शैक्षणिक संस्थान, पिकनिक स्पॉट, मेला राजनीतिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रमों पर रोक रहेगी. इसके अलावा जरूरी दफ्तरों को पूरी क्षमता के साथ और बाकी दफ्तरों को आधी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है.
शादी विवाह में अभी भी 20 लोगों को अनुमति
इसके अलावा, शादी विवाह में अभी भी 20 लोग ही जा सकेंगे और इसके लिए भी अनुमति लेनी होगी. वही मृत्यु संस्कार में भी 10 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं होगी. पूजा स्थलों पर एक समय में 5 लोगों से ज्यादा की मौजूदगी पर प्रतिबंध है. फिलहाल सभी सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम कोरोना गाइड लाइन के अंतर्गत ही होंगे.