मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रसव के बाद अज्ञात महिला की मौत, बच्चा स्वस्थ

एक अज्ञात महिला की अचानक प्रसव के दौरान मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

प्रसव के बाद अज्ञात महिला की मौत
प्रसव के बाद अज्ञात महिला की मौत

By

Published : Apr 4, 2021, 2:29 PM IST

जबलपुर। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक अज्ञात महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई. हालांकि, बच्चा सकुशल है जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.


बीते कई दिनों से रांझी में घूम रही थी महिला
मृतक महिला के बारे मे बताया गया कि वह बीते कई दिनों से रांझी के आसपास घूमा करती थी. रांझी पुलिस को सूचना मिली कि कॉलेज के पास एक मकान में कोई महिला पड़ी हुई है. यह सूचना मिलते ही रांझी थाना प्रभारी आर.के मालवीय अपने स्टाफ के साथ पहुंचे. जहां महिला की मौत हो गई थी, जबकि बच्चा स्वस्थ था. पुलिस ने तुरंत बच्चे को एल्गिन अस्पताल भर्ती कराया. जबकि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


कौन है महिला क्या हुआ है उसके साथ
हालांकि, अभी तक यह पता नही चल सका है कि महिला कौंन है और उसके साथ कुछ अनहोनी हुई या नहीं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि महिला बीते कुछ माह से आसपास घूमा करती थी. खाना मांग कर अपना पेट भरती थी, महिला के साथ किसने गलत काम किया और किसने उसे गर्ववती किया, फिलहाल ये जांच का विषय है. बता दें कि नवजात बच्चे की देखरेख अभी कुछ दिनों के लिए एल्गिन अस्पताल में की जाएगी. इसके बाद बच्चे को बाल स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details