जबलपुर। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पिंकू काला की कल देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने एक के बाद एक पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन गोली पिंकू काला के सिर, पेट और कंधे पर लगी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.
हिस्ट्रीशीटर बदमाश पिंकू काला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - मौके पर पहुंची पुलिस,
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पिंकू काला की कल देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए हैं.
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले और घायल पिंकू को इलाज के लिये निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने पिंकू को मृत घोषित कर दिया. पिंकू काला के ऊपर हत्या के प्रयास, लूट के मामले जिले के कई थानों में दर्ज हैं.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी अमित सिंह ने आरोपियों को जल्द तलाश कर लेने की बात कही है. एसपी ने बताया कि देर रात बल्देवबाग में कुछ लोगों से पिंकू का विवाद हुआ था. विवाद के बाद जब वो वापस अपने घर लौट रहा था, तभी हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी. पुलिस को कुछ संदिग्धों के नाम मिले हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट चुकी है.