मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Scindia Visit to Jabalpur : 31 मई को जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर फ्लाइट की सौगात देंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया - जबलपुर को 31 मई को एक और सौगात

जबलपुर को 31 मई को एक और सौगात मिलने जा रही है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 31 मई को जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर फ्लाइट की शुरुआत करेंगे. सिंधिया के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. (Union Minister Scindia visit to Jabalpur) (Union Minister Scindia will gift flight)

Union Minister Scindia visit to Jabalpur
फ्लाइट की सौगात देंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया

By

Published : May 27, 2022, 6:04 PM IST

जबलपुर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 31 मई को जबलपुर दौरे पर रहेंगे. वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया का यह पहला जबलपुर दौरा है. सिंधिया 31 मई को डुमना एयरपोर्ट आकर जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर फ्लाइट की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा वह डुमना एयरपोर्ट में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.

जबलपुर में 12 घंटे रहेंगे सिंधिया :केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तकरीबन 12 घंटे जबलपुर शहर में रहेंगे. सिंधिया जबलपुर के मानस भवन में पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम हितग्रहियों से जुड़ा हुआ है. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह भाजपा के संभागीय कार्यालय में जाकर कार्यकर्ताओ से भी मुलाकात कर सकते है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जबलपुर दौरे को लेकर भाजपाइयो नें तैयारियां शुरू कर दी है.

CM In Action Mod : वाहन चोरी रोकने में नाकाम शाजापुर SP को हटाया, गुना SP बनाया

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहला दौरा :भाजपा में शामिल होकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह पहला जबलपुर दौरा है. जबलपुर दौरे के दौरान हवाई यात्रा से जुड़ी कई और सौगात सिंधिया दे सकते हैं. सिंधिया 31 मई को सुबह 9:15 पर जबलपुर आएंगे और दिनभर रहने के बाद रात 8:50 पर वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे. (Union Minister Scindia visit to Jabalpur) (Union Minister Scindia will gift flight)

ABOUT THE AUTHOR

...view details