जबलपुर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 31 मई को जबलपुर दौरे पर रहेंगे. वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया का यह पहला जबलपुर दौरा है. सिंधिया 31 मई को डुमना एयरपोर्ट आकर जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर फ्लाइट की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा वह डुमना एयरपोर्ट में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.
जबलपुर में 12 घंटे रहेंगे सिंधिया :केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तकरीबन 12 घंटे जबलपुर शहर में रहेंगे. सिंधिया जबलपुर के मानस भवन में पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम हितग्रहियों से जुड़ा हुआ है. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह भाजपा के संभागीय कार्यालय में जाकर कार्यकर्ताओ से भी मुलाकात कर सकते है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जबलपुर दौरे को लेकर भाजपाइयो नें तैयारियां शुरू कर दी है.