जबलपुर।26 जनवरी को जिस तरह से किसान आंदोलन के दौरान राजधानी को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई हैं, उस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि क्षति से सिर्फ देश को ही नुकसान नहीं हुआ है. बल्कि कई धरोहर भी प्रभावित हुई हैं. बता दें, 72वें गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था और परेड निकाली भी. लेकिन इस दौरान जगह-जगह हिंसा हुई. आंदोलनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए.आंदोलनकारियों ने लाल किले पर दूसरा झंडा भी फहरा दिया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने लाल किले में पुलिस के साथ जमकर मारपीट भी की थी.
लाल किले को पहुंचा खासा नुकसान
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बताया कि किसानों के हंगामे के दौरान लाल किले को खासा नुकसान पहुंचा है. लाल किले के टिकट काउंटर और फुटपाथ को पूरी तरह से क्षति पहुंचाया गया है. इसके अलावा नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन के दौरान जहां-जहां तक भीड़ लाल किले में पहुंची थी, वहां-वहां पर लगी लाइटों को खासा नुकसान पहुंचाया गया है. लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि देश की धरोहर को भी इस आंदोलन से खासा नुकसान हुआ है.
पढ़ेंःलाल किले से सामने आया दहलाने वाला वीडियो, पुलिस ने कूदकर बचाई जान
लाल किले के कलशों को तोड़ा गया