मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur News: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का दावा- बीते 20 सालों में BJP सरकार के दौरान मध्यप्रदेश की विकास दर बढ़ी - प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में मंत्री पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भरोसा जताया है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बीते 20 सालों में बीजेपी की सरकार में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. इस दौरान एमपी की विकस दर बढ़ी है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डेढ़ साल के लिए बीच में आई कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार किया.

Union Minister Piyush Goyal claim
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का दावा

By PTI

Published : Sep 30, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 8:19 PM IST

जबलपुर (Agency, PTI)।शहर में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में केद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस कहीं नहीं टिक रही है. क्योंकि कमलनाथ की सरकार ने जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया था. इस बात को जनता बखूबी समझ रही है. जनता ने इस बार बीजेपी को बहुमत देने का मन बना लिया है. पत्रकारों से बात करते हुए गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सभी मंत्रियों के प्रयासों के कारण मध्य प्रदेश ने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं.

मध्यप्रदेश ने विकास किया :केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार के प्रयासों से मध्य प्रदेश ने पिछले 20 वर्षों में जीएसडीपी में 18 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है. भाजपा 2003 से मध्य प्रदेश में सत्ता में है, दिसंबर 2018 और मार्च 2020 के बीच की अवधि में कांग्रेस की सरकार रही. मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी को वोट देकर भ्रष्ट कांग्रेस नेताओं को घर बैठा देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लोग अब बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे. क्योंकि इस पार्टी ने कई सालों तक राज किया लेकिन जनता की बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया.

प्रत्याशी राकेश सिंह का किया प्रचार :जबलपुर पश्चिम के के प्रत्याशी राकेश सिंह के समर्थन में प्रचार करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जबलपुर पहुंचे थे. पीयूष गोयल ने इस मौके पर जबलपुर के व्यापारियों उद्योगपतियों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित किया. पीयूष गोयल का कहना है कि कांग्रेस की मूल सोच ही लोगों को गरीब बनाए रखना है ताकि गरीबों सरकार की ओर मदद के लिए खड़े रहें और इसका फायदा उठाकर भी सरकार में बने रहे. 2047 देश की अर्थव्यवस्था तक दस गुना हो जाएगी .

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा :पीयूष गोयल ने कहा कि इस साल मार्च में देश का निर्यात 60 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 2021 की इसी अवधि में 38 लाख करोड़ रुपये था. पीएम मोदी ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 6 अगस्त, 2021 को पहल की, जिसमें अब 55 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. विदेशों में मंदी के बावजूद भारत में औद्योगिक क्षेत्र की वृद्धि 12 प्रतिशत रही है. पीएम मोदी ने देश का नाम विदेशों में चमकाया है. आज भारत की ओर पूरी दुनिया उम्मीद भरी निगाहों से देखती है.

Last Updated : Sep 30, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details