जबलपुर (Agency, PTI)।शहर में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में केद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस कहीं नहीं टिक रही है. क्योंकि कमलनाथ की सरकार ने जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया था. इस बात को जनता बखूबी समझ रही है. जनता ने इस बार बीजेपी को बहुमत देने का मन बना लिया है. पत्रकारों से बात करते हुए गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सभी मंत्रियों के प्रयासों के कारण मध्य प्रदेश ने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं.
मध्यप्रदेश ने विकास किया :केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार के प्रयासों से मध्य प्रदेश ने पिछले 20 वर्षों में जीएसडीपी में 18 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है. भाजपा 2003 से मध्य प्रदेश में सत्ता में है, दिसंबर 2018 और मार्च 2020 के बीच की अवधि में कांग्रेस की सरकार रही. मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी को वोट देकर भ्रष्ट कांग्रेस नेताओं को घर बैठा देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लोग अब बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे. क्योंकि इस पार्टी ने कई सालों तक राज किया लेकिन जनता की बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया.