जबलपुर।एक निजी कार्यक्रम में शहर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि देश को क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों से तो बचा लिया लेकिन सबसे बड़ी चिंता नशे की है. क्योंकि जो नशा अंग्रेज छोड़ गए हैं. अब वक्त आ गया है कि देश को उससे बचाना है. हर साल 20 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत नशे की वजह से हो रही है. इसकी रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपील की कि 2022 के बाद आने वाला साल 2023 है, जिसमें युवा नए साल के जश्न में नशे जैसी पार्टियों से बचें. बल्कि युवा नए साल पर संकल्प लें कि उन्हें हर प्रकार का नशा छोड़ना चाहिए.
व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया :शराबबंदी और नशामुक्ति पर बातचीत करते हुए केंद्र राज्य मंत्री ने व्यक्तिगत अनुभवों को भी साझा किया. उन्होंने बताया कि उनका बच्चा भी नशे के चक्कर में पड़ गया था. जिसे वह बचा नहीं सके. लिवर खराब होने के चलते साल 2020 में उनके बेटे ने अंतिम सांस ली थी, लेकिन उसकी चिता पर आग लगाते वक्त उन्होंने यह संकल्प लिया था कि वह अपना बच्चा तो नहीं बचा सके लेकिन दूसरों के बच्चे नशे से बच सकें, इसका अभियान शुरू करेंगे.