मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी वोटरों को साधने में जुटी शिवराज सरकार, फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य - केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का जबलपुर दौरा

आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में मध्य प्रदेश सरकार आदि उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

union minister Faggan Singh Kulaste
फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : May 7, 2022, 7:08 AM IST

जबलपुर/मंडला।मध्यप्रदेश में आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा एक बार पुनः आदिवासियों को साधने में जुट गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार आदिवासी अंचलों का दौरा भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में मध्य प्रदेश सरकार आदि उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. (mp assembly election 2023)

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया

यह है कार्यक्रम का उद्देश्यः कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह मुंडा भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस तरह का कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य है कि जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जनजाति लोगों को एकत्रित करना, इसके अलावा सभी जनजातियों को एक स्थान पर जोड़ने का भी यह लक्ष्य इस कार्यक्रम के माध्यम से रखा गया है. (union minister Faggan Singh Kulaste)

शराब बंदी हुई तो धंधा कैसे चलेगा, दुनिया इसी से चल रही है- केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि बैगा आदिवासियों सहित अन्य जनजाति के लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है. आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में समझा जा सकता है कि भाजपा अभी से ही आदिवासियों को साधने में जुट गई है. बहरहाल मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में होने वाले इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी इसमें शामिल हो रहे हैं. (mp tribal community)

ABOUT THE AUTHOR

...view details