मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Union Minister का दावा,- भविष्य में नहीं बन सकती कांग्रेस की सरकार

जबलपुर पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कांग्रेस को अपने इर्द-गिर्द रखना चाहते हैं.

Minister Faggan Singh Kulaste
मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : Jun 16, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 9:20 PM IST

जबलपुर। जबलपुर पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अपने बयान और प्रयोग से कांग्रेस को अपने इर्द-गिर्द रखना चाहते हैं. कांग्रेस उनके आसपास घूमे इसलिए उलझाए रखने की कोशिश वरिष्ट कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह करते हैं.

भविष्य में नहीं बन सकती है कांग्रेस की सरकार- केंद्रीय मंत्री

दिग्विजय सिंह पर धागे निशाने

मंडला जाने से पहले अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे केंद्रिय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने दिग्विजय सिंह को धारा 370 वापस बहाल करने वाले बयान पर जमकर आड़े हाथों लिया है. फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि दिग्विजय सिंह, जब मुख्यमंत्री थे, तब अलग बात थी, सत्ता जाते ही वे सन्यास की बात करने लगे, तो कभी परिक्रमा करते हैं. इस प्रकार के नए-नए बयान और प्रयोग से वे कांग्रेस को अपने इर्द-गिर्द रखना चाहते हैं कांग्रेस उनके आसपास घूमे, इसलिए उलझाए रखने की कोशिश दिग्विजय सिंह करते हैं, लेकिन यह बात वह समझ लें कि ना वह कभी मंत्री बन सकते हैं और ना ही उनकी सरकार आ सकती है. क्योंकि कांग्रेस अब बूढ़ी हो चुकी है.

वित मंंत्री से सीधी बात, सभी विभागों को दिया रेवेन्यू बढ़ाने का टारगेट

कांग्रेस का झूठा प्रचार

मंत्री फग्गन सिंह ने राम मंदिर में जमीन खरीद घोटाले मामले पर भी स्पष्ट किया कि ये अनर्गल प्रचार का प्रयास है, जो विरोधी कर रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बीते 2 हफ्ते से चल रही सुगबुगाहट पर मंत्री कुलस्ते ने स्पष्ट किया कि अगर परिवर्तन का समय आएगा तो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. मध्य प्रदेश में फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन की कोई स्थिति नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को सामान्य बताया.

Last Updated : Jun 16, 2021, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details