जबलपुर। कोरोना वायरस को समाज से खत्म करने के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है. इसलिए जबलपुर जिला प्रशासन ने आज हिंदू-मुस्लिम-सिख और ईसाई धर्म के प्रमुखों को बुलाकर एक बैठक का आयोजन किया.
कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी धर्मगुरूओं के साथ की बैठक, सहयोग करने को कहा - जबलपुर के संभाग आयुक्त
कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया परेशान है, इसी को लेकर आज शहर में पुलिस ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की और कोरोना पर चर्चा की.
जबलपुर के संभागायुक्त ने सभी प्रमुखों से बात की और इनसे समाज के लोगों को समझाने की बात कही, साथ ही मेडिकल और पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें वायरस धर्म और जाति देखकर हमला नहीं करता इसलिए ये समय धार्मिक भावनाएं छोड़कर मानवता को बचाने के लिए आगे आने का है. इस मौके पर जबलपुर सदर मस्जिद के काजी कौसर रब्बानी ने कहा कि जो लोग इस्लाम के नाम पर लोगों को बरगला रहे हैं वे मूर्ख हैं और विज्ञान को नहीं समझते हैं. मौके पर सभी को प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद करनी चाहिए.