मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहायक ग्रेड तीन तथा स्टोनेग्राफर की नियुक्ति प्रक्रिया हाईकोर्ट के आदेश के अधीन

हाईकोर्ट में सहायक ग्रेड तीन तथा स्टोनेग्राफर के लगभग 1255 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण लागू किये को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. हाईकोर्ट सुनवाई करते हुए अपने आदेश में कहा है कि भर्ती प्रक्रिया याचिका के अंतिम आदेश के अधीन रहेगी. (Recruitment process of Assistant Grade Three) (Recruitment process of Stenographer) (High court order about Stenographer Recruitment)

Recruitment process of Assistant Grade Three
स्टोनेग्राफर की नियुक्ति प्रक्रिया हाईकोर्ट के अधीन

By

Published : May 11, 2022, 7:57 PM IST

जबलपुर।हाईकोर्ट में सहायक ग्रेड तीन तथा स्टोनेग्राफर के लगभग 1255 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट जस्टिस षील नागू तथा जस्टिस एम एस भटटी की युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए अपने आदेश में कहा है कि भर्ती प्रक्रिया याचिका के अंतिम आदेश के अधीन रहेगी. युगलपीठ ने अनावेकदों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

निर्धारित पद से तीन गुना छात्र सिलेक्ट :याचिकाकर्ता रूपम दसोन्दी की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि हाईकोर्ट में सहायक ग्रेड तीन तथा स्टोनेग्राफर के लगभग 1255 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. प्रथम चरण की परीक्षा के बाद दूसरे चरण की परीक्षा के लिए निर्धारित पद से तीन गुना छात्रों को सिलेक्ट किया गया है. प्रथम चरण की परीक्षा के कट ऑफ मॉक्स नहीं बताये गये हैं. याचिका में कहा गया है कि सहायक ग्रेड 3 पद के लिए सामान्य वर्ग के 1018 अभ्यार्थियों का सिलेक्शन दूसरे चरण की परीक्षा के लिए किया गया है, जो पदों की निर्धारित संख्या का 50 प्रतिशत के अनुसार है.

कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान ठेकेदार ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, आत्मदाह की कोशिश.. देखें VIDEO

अधिक अंक होने के बावजूद सिलेक्शन नहीं :याचिका में कहा गया है कि उसके 81 प्रतिशत अंक और वह ओबीसी वर्ग में आती है. अनाराक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के 77 प्रतिशत अंक होने के बावजूद भी उसका सिलेक्टर दूसरे चरण की परीक्षा के लिए हुआ है परंतु अधिक अंक होने के बावजूद भी उसका सिलेक्शन नहीं हुआ है. याचिका में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया था कि आरक्षित वर्ग के मेरिटोरियस छात्र को अनारक्षित वर्ग में चयन का मौलिक अधिकार प्राप्त है. याचिकाकर्ताओं की तरफ से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर ने पैरवी की. (Recruitment process of Assistant Grade Three) (Recruitment process of Stenographer) ( High court order about Stenographer Recruitment)

ABOUT THE AUTHOR

...view details