मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मातम में तब्दील हुई शादी की खुशी, नहर में डूबने से चाचा-भतीजे की मौत - Nigri village incident

जबलपुर के निगरी गांव में शादी समारोह में शामिल होने रिश्तेदारों के घर पहुंचे चाचा-भतीजे की नहर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है.

code picture
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 13, 2020, 4:05 AM IST

जबलपुर।बरगी थाना क्षेत्र के निगरी गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. रिश्तेदारी में पहुंचे चाचा-भतीजे की नहर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है. घटना निगरी गांव की है. जहां ये दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने निगरी गांव पहुंचे थे.

नहर में डूबने से चाचा भतीजे की मौत

इसी दौरान दोनों युवक नहर में नहाने के लिए चले गए. तभी नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों युवक डूबने लगे. दोनों को डूबता देख आसपास मौजूद ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए नहर में कूदे, लेकिन दोनों युवक गहरे पानी में चले गए जिससे उन्हें नहीं बचाया जा सका. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बरगी पुलिस ने सुबह से रेस्क्यू कर देर शाम दोनों के शव बरामद कर लिए.

बरगी पुलिस ने मर्ग कायम कर युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उप पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि गौकला गांव के रहने वाले बेड़ी पटेल और अपने 13 वर्षीय भतीजे सक्षम के साथ निगरी शादी में शामिल होने आए थे. जिनकी आज सुबह नहर में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details