मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्सीडेंट के बाद भाग रहे युवक की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - जबलपुर टॉप न्यूज

दमोह नाका के पास दो युवकों ने मिलकर एक्सीडेंट कर भाग रहे युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है मृतक और आरोपी पड़ोसी है, इनके बीच वर्षों पहले विवाद भी हुआ था.

youth who was running away was killed by stabbing him
एक्सीडेंट के बाद भाग रहे युवक की चाकू मारकर कर की हत्या

By

Published : Aug 2, 2021, 2:50 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 9:22 AM IST

जबलपुर।दमोह नाका के समीप रात को एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. वारदात बडे़ ही अजीब घटनाक्रम के बीच हुई. बताया जाता है कि मृतक एक सड़क दुर्घटना के बाद भाग रहा था. तभी दो अन्य युवकों से विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों युवकों ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एक्सीडेंट के बाद भाग रहा था बिट्टू

इस हत्याकांड को लेकर एडिशनल एसपी रोहित काशवानी का कहना है कि मृतक बिट्टू मराठा अपने भाई के साथ मोटर साइकल से दमोह नाका की तरफ जा रहा था. उसी समय सामने से आ रही बाइक के साथ उनका एक्सीडेंट हो गया. इस बाइक पर पति पत्नी सवार थे. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए. दंपत्ति को घायल देख बिट्टू मराठा भागने लगा. भागकर वह आनंद सोनकर एवं अनिकेत सोनकर के पास पहुंच गया. दोनों ने बिट्टू की हत्या कर दी.

आरोपियों और मृतकों के बीच पुराना विवाद

आनंद सोनकर एवं अनिकेत सोनकर का पहले से ही बिट्टू मराठा से विवाद चल रहा था. बिट्टू को देखकर दोनों गुस्से में आ गए और दोनों ही आरोपियों ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. हमले में बिट्टू मराठा गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन-फानन में बिट्टू को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ज्यादा खून बह जाने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

फ्रेंडशिप डे के एक दिन पहले दोस्त की हत्या, मजाक उड़ाने से परेशान होकर फावड़े से फोड़ा सिर

पड़ोसी है आरोपी और मृतक

जानकारी के मुतबिक हनुमानताल निवासी मृतक बिट्टू मराठा का आरोपी आनंद और अनिकेत से पुराना विवाद चल रहा था. मृतक और आरोपी पड़ोसी हैं. कुछ साल पहले दोनों के बीच में विवाद हुआ था, तब से ही बिट्टू और अनिकेत जानी दुश्मन बन गए थे. रविवार को मौका मिलते ही आनंद और अनिकेत नें बिट्टू की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.

Last Updated : Aug 2, 2021, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details