जबलपुर । शहर में बुधवार दोपहर घर से स्कूल जाने के लिए निकली दो चचेरी बहनें लापता हो गई थी, जो गुरूवार दोपहर वापस घर लौट आई है. दोनो ही बहनें कल शाम को अचानक ही गायब हो गई थी, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने अधारताल थाने में दर्ज करवाई थी.
स्कूल से गायब हुई दो किशोरियां वापस घर लौटी, पुलिस और परिजनों ने ली राहत की सांस - अधार ताल थाना
जबलपुर में कल घर से स्कूल के लिए निकली दो चचेरी बहनें अचानक लापता हो गई थी, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने आधारताल थाने में करवाई थी. आज दोनों बहनें सकुशल घर वापस लौट आई है. अब जाकर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है.
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपनी सहेली की बहन की शादी में चली गई थी. उनके पास मोबाइल फोन नहीं था, इसलिए वे अपने घर पर सूचना नहीं दे सकी. जब दोनों वापस घर लौट आई, तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली.
अधारताल थाना क्षेत्र के इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाली दो चचेरी बहनें नंदनी और संजना पटेल जीएस स्कूल में पढ़ती हैं. कल उनके स्कूल में कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए दोनों दोपहर साथ में निकली. पर जब शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन उन्हें तलाश करने लगे. बाद में थक-हार कर आधारताल थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसी बीच दोनों किशोरियां स्वयं घर वापस आ गई.