जबलपुर।बर्थडे मनाने जा रहे नाबालिग किशोरों के कुछ साथी आगे चले गए थे. दो मोटरसाइकिल में सवार चार किशोर पीछे रह गए. आस्था नगर पहुंचते ही चारों किशोरों में रेसिंग की शर्त लगी और फिर दोनों ही मोटरसाइकिल में सवार चारों साथी एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में मोटरसाइकिल की गति तेज कर दी. जैसे ही आस्था नगर के पास मोटरसाइकिल पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित दोनो मोटरसाइकिल डिवाइडर से जा टकराई. इस घटना में दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य किशोरों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया.
- नाबालिग किशोरों में तेज रफ्तार बाइक चलाने का क्रेज
जबलपुर शहर के डुमना एयरपोर्ट, ग्वारीघाट और रामपुर जलपरी के पास नाबालिगों में तेज रफ्तार से बाइक जाने का क्रेज बढ़ा है. इतना ही नहीं नाबालिग किशोर एक दूसरे से तेज रफ्तार में रेसिंग भी करते हैं. आमतौर पर रात होते ही रेसिंग बाइक में सवार होकर यह किशोर इन सड़कों पर तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए देखे जा सकते है.