मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, बनाए गए दो नए कंटेनमेंट जोन - जबलपुर में दो नए कंटेनमेंट एरिया

जबलपुर में शनिवार रात चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद शहर में दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिसके बाद जबलपुर शहर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 272 हो गई है.

Jabalpur
जबलपुर में चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

By

Published : Jun 7, 2020, 2:46 PM IST

जबलपुर। नए कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने पर जबलपुर शहर में दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. नए बनाये गए कंटेनमेंट जोन को रांझी बस्ती और सिंधी कैंप का नाम दिया गया है. कलेक्टर भरत यादव ने इस बारे में आदेश जारी कर दोनों कंटेनमेंट जोन को अधिसूचित कर दिया है. रांझी बस्ती कंटेनमेंट जोन में रांझी बस्ती गौशाला और सिंधी कैंप-2 कंटेनमेंट जोन में प्रेम सागर पुलिस चौकी के आसपास के क्षेत्र को शामिल किए गए है.

नगर निगम कराएगा आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति

कंटेनमेंट जोन घोषित हो जाने बाद के बाद अब इन क्षेत्रों में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दोनों क्षेत्रों के लोगों को अपने घर में ही रहना होगा. नागरिकों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति भी नगर निगम के माध्यम से घर-घर की जाएगी.

कलेक्टर के आदेश में रांझी बस्ती कंटेनमेंट जोन का इंसिडेंट कमांडेंट एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले को और सिंधी कैंप-2 का इंसिडेंट कमांडेंट सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक को नियुक्त किया है. उन्हें कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर स्वास्थ सर्वे करने और हाई रिस्क व्यक्तियों की पहचान कर उनके स्वास्थ पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्हें कंटेनमेंट जोन को नियमित रूप से सेनिटाइज करने की हिदायत भी दी है.

दो व्यक्तियों सहित अबतक दो सौ लोग हुए डिस्चार्ज

वहीं कोरोना से स्वस्थ होने पर दो लोगों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसी तरह संजीवनी नगर में होम आइसोलेशन में रखे गए 50 वर्षीय व्यक्ति को भी आज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या दौ सौ हो गई है.

चार व्यक्ति और मिले कोरोना पॉजिटिव, इन्हें मिलाकर 272 हुई मरीजों की संख्या

मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से शनिवार की देर रात मिली 144 सैंपल की जांच रिपोर्ट में चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में सिंधी कैंप भवानी चौक निवासी 55 वर्षीय पुरुष, खलासी लाइन छोटी ओमती निवासी 52 वर्षीय पुरुष, नूरी नगर गौस चक्की के पास रहने वाली 38 वर्षीय महिला और बड़ी खेरमाई वार्ड भानतलैया निवासी 60 वर्षीय महिला शामिल हैं.

बहरहाल अब जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 272 हो गई है और जिसमें दस लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या दौ सौ हो गई है और कोरोना के एक्टिव केस अब 62 रह गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details