मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, हादसे में दो महिलाओं की मौत, 21 घायल - मध्य प्रदेश की खबरें

जबलपुर में मूंग उड़द की कटाई के लिए जा रहे मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलट गया. हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई और 21 मजदूर घायल हो गए हैं. तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर अपना नियंत्रण वाहन से खो बैठा था.

accident of a pickup vehicle c
मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा

By

Published : Jun 13, 2021, 7:54 PM IST

जबलपुर।शहर से करीब 50 किमी दूर कटंगी पाटन रोड पर रविवार सुबह मूंग उड़द की कटाई के लिए जा रहे मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलट गया. हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई.

ROAD ACCIDENT: हिन्दू संगठन ने बीच सड़क पर काटा बवाल, पुलिस से भी बदसलूकी

जानकारी के अनुसार, हादसा पाटन थाना क्षेत्र के बनबार के पास हुआ है. पिककप वाहन में महिला मजदूर को मूंग उड़द की कटाई के लिए ले जाया जा रहा था. वाहन पाटन की चौधरी मोहल्ले से जा रहा था. अचानक पिकअप वाहन ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी तेज रफ्तार होने की वजह से पलट गया, जिसमें घटनास्थल पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 21 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.

हादसे में दो महिलाओं की मौत 21 घायल

मौके पर पहुंची police और Ambulances

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पिकअप वाहन से बाहर निकालने के बाद पुलिस और एंबुलेंसकर्मियोंको इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके र पहुंची और घायलों को तुरंत जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. बहरहाल पाटन पुलिस ने पिकअप चालक और पिकअप मालिक दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए जांच शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details