जबलपुर।जिले का दुर्घटना क्षेत्र बन चुके बरेला बायपास ने मंगलवार को फिर दो लोगो की बलि ले ली. पहाड़ीखेडा गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्ची और महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज चल रहा है.
बहन को लेकर जा रहा था भाई
जानकारी के मुताबिक धनपुरी सुरेंद्र यादव अपनी बहन सुशीला यादव-भांजे अंशु यादव और भांजी अंजलि यादव को छोड़ने पौड़ीगांव जा रहा था. जैसे ही वह पहाड़ीखेडा गांव पहुंचा वैसे ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में सुशीला यादव और उसकी बेटी अंजलि यादव की मौके पर मौत हो गई जबकि सुरेंद्र यादव और अंशु गंभीर रूप से घायल हो गए.