जबलपुर। लॉकडाउन में छूट मिलते ही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली तेजी से सक्रिय हो गए हैं. ताजा मामला जबलपुर का है, जहां गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 9 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जबलपुर पुलिस ने लाखों का गांजा किया बरामद, दो आरोपी भी गिरफ्तार - गांजा तस्करों
लॉकडाउन में छूट मिलते ही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली तेजी से सक्रिय हो गए हैं. जबलपुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, दोनों गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे थे.
जबलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो गांजा तस्कर गांजा बेचने के फिराक में खड़े हैं. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल पुलिस टीम ने गोरखपुर स्थित एमजीएम स्कूल के पास दबिश देकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना नाम अखिलेश पटेल और अजय पटेल बताया, जो बालाघाट से गांजा खरीद कर लाए थे.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी जबलपुर में गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे थे. तभी मुखबिर से पुलिस को मिली सूचना पर दोनों आरोपियों को गोरखपुर स्थित एमजी स्कूल के पास घेराबंदी कर कार को रोका गया. जिसकी तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में 9 किलो गांजा रखा हुआ था. जिसे जब्त कर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए कार भी जबत की गई है.