मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपस में भिड़े छात्रों के दो गुट, जमकर चले लात घूंसे - जबलपुर में छात्रों के दो गुट आपस मे भिड़े

जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक पहुंच गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छात्रों को पकड़कर मामले की जांच शुरु कर दी.

छात्रों के दो गुटों में भिडंत

By

Published : Sep 28, 2019, 9:45 PM IST

जबलपुर। शहर में सिविल लाइन के पास छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जहां दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. यह पूरी वारदात सिविल लाइन थाने से महज चंद कदमो की दूरी पर हो रही थी और पुलिस को खबर ही नहीं थी.

छात्रों के दो गुटों में भिडंत

कुछ लोगों ने विवाद होते देख, थाने में सूचना दी तब थाना प्रभारी अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन उससे पहले ही कुछ छात्र वहां से भाग गए और कुछ छात्रों को पुलिस ने पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि नवयुग कॉलेज के पास अचानक ही दो छात्रों के बीच में झगड़ा शुरु हो गया. बाद में छात्रों ने अपने-अपने साथियों को भी बुला लिया.

आसपास के लोगों ने बताया कि छात्र भांग के नशे में भी थे और ये पूरा विवाद रूपए को लेकर हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से विवादित छात्रों की तलाश की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details