जबलपुर।भेड़ाघाट धुआंधार (dhuaandhaar waterfall) में दो युवकों को सेल्फी (Selfie with waterfall) लेना भारी पड़ गया. सेल्फी लेते वक्त युवकों के पैर फिसल गए, जिससे दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए. दोनों युवक धुआंधार जल प्रपात के काफी करीब चले गए थे. मदद के लिए युवकों ने शोर भी मचाया, लेकिन जब तक पास पहुंचे तब तक युवक काफी दूर बह (youth flown in narmada river) चुके थे.
सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा
भेड़ाघाट पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम पांच से छह के बीच रक्षा नगर रांझी निवासी शुभम टैगोर अपने भाई शिवांश टैगोर (19), बुआ के बेटे सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी लक्ष्य सहगल (22) और मोहल्ले के साहिल चौधरी के साथ भेड़ाघाट घूमने गये थे. नर्मदा नदी धुआंधार के पास शिवांश और लक्ष्य दोनों मोबाइल पर सेल्फी ले रहे थे. तभी दोनों का पैर फिसल गया और खुद को काबू नहीं कर पाये, जिससे नदी में बह गए.