मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छह लाख की नकली करेंसी के साथ दो गिरफ्तार, 20% पर करते थे व्यापार - ग्वारीघाट थाना पुलिस

ग्वारीघाट थाना पुलिस ने नर्मदा घाट कालीमठ के पीछे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे कैमिकल की मदद से बनाए गए 10, 20, 50 और 100 रुपये के नकली नोट भी जब्त किये है.

fake currency
फेक करेंसी

By

Published : Jan 19, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 5:39 PM IST

जबलपुर।शहर में अब अन्य अपराधों के बाद नकली नोट बनाने का कारोबार भी शुरू हो गया है. ग्वारीघाट थाना पुलिस ने नर्मदा घाट कालीमठ के पीछे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे कैमिकल की मदद से बनाए गए 10, 20, 50 और 100 रुपये के नकली नोट भी जब्त किये है.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

मामले का खुलासा करने में सन सिटी कॉलोनी निवासी मनोहर सिंह पटेल (जोकी सीओडी में कार्यरत हैं) ने अहम भूमिका निभाई. मनोहर पटेल ने योजना के अनुसार ही नकली नोट लेने की राजेश शुक्ला और उसके साथी राजेंद्र गुप्ता से चर्चा की. इसके बाद डीलिंग के लिए स्थान तय होते ही ग्वारीघाट पुलिस को सूचना दे दी. नकली नोट छापने वाले राजेश शुक्ला, राजेंद्र गुप्ता तय सौदे के मुताबिक कालीमठ पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रंगे हाथो पकड़ लिया.

फेक करेंसी

पहले भी बरगी में कर चुके है जालसाजी

पुलिस ने नर्मदातट पर दबिश देने के तुरंत बाद दोनों आरोपितों के कब्जे से कैमिकल, सफेद कागज की गड्डियां, कुछ नकली नोट बरामद किए हैं. इन आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि नर्मदा किनारे जालसाजी का सौदा करने से पहले वह बरगी थानांतर्गत भी वारदात कर चुके हैं. उनके खिलाफ बरगी थाना में जालसाजी का मामला दर्ज है.

20 फीसदी में करते थे व्यापार

आरोपियों ने करीब सवा लाख रुपये के असली नोट के बदले छह लाख के नकली नोट देने का सौदा तय किया था. ग्वारीघाट थाने में पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Jan 19, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details