मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़कियों को अगवा करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - जबलपुर न्यूज

जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियों को अगवा कर एक से शादी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अगवा की गई लड़कियों को भी पुलिस ने आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया है.

two Accused arrested for abducting minor girls in Jabalpur
लड़कियों को अगवा करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2020, 1:14 PM IST

जबलपुर। 26 जनवरी को घमापुर थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियों को अगवा कर एक से शादी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. इस मामले में शामिल एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से दोनों लड़किया को भी छुड़ा कर परिजनों को सौंप दिया है, फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.

लड़कियों को अगवा करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को आरोपी पन्ना जिले के गानौद में मिला, जहां उसका साथ देने वाली उसकी एक महिला मित्र भी पुलिस के हत्थे चढ़ गई. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया की, वह अब तक ऐसे 6 मामलों को अंजाम दे चुका है. पुलिस का मानना है की, आरोपी मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है. इस वजह से ऐसी हरकतें करता है.

घटना 26 जनवरी को घमापुर थाना क्षेत्र की है, जहां दो नाबालिग लड़किया अचानक गायब हो गई थीं, जिस पर परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की, तो पता चला की पड़ोस के रहने वाला युवक ने ही उन्हें अगवा किया है, जिसके बाद उसे तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details