जबलपुर। शहपुरा नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 करोड़ के घोटाले का मामला सामने आया है. इस बारे में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी थी. याचिका में कहा गया था कि दो निचले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच की गयी थी. जांच के दौरान अपने बयान में दोनों कर्मचारियों ने तत्कालीन अध्यक्ष और सीएमओ के दवाब में काम करने की बात कही थी. जांच ने दौरान दोनों कर्मचारियों ने आत्महत्या कर ली थी. हाईकोर्ट ने इस शिकायत को लोकायुक्त के समक्ष पेश करने के निर्देश जारी किए हैं. हाईकोर्ट की युगलपीठ ने लोकायुक्त को याचिकाकर्ता की शिकायत पर विधि अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना में 20 करोड़ का घोटाला
याचिकाकर्ता राजेश सिंह राजपूत की ओर से दायर की गयी याचिका में कहा गया है, कि शहपुरा नगर परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष शिवांगी सिंह, उनके पति विक्रांत सिंह और तत्कालीन सीएमओ मीरा कौल ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 20 करोड़ रूपये का घोटाला किया है. योजना के तहत पात्र लोगों के नाम पर राशि आवंटित की गयी. लेकिन दूसरे व्यक्तियों के खाते में आवंटित जारी कर उसे निकाल लिया गया. मीरा कौल के बाद नियुक्त किये गये सीएमओ ने मामले की जांच करते हुए घोटाले के बारे में अपनी रिपोर्ट आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग और कलेक्टर को दी थी.