मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर-कटनी हाइवे पर पलटा मछलियों से भरा ट्रक, लोगों ने मचाई लूट - jabalpur lockdown news

यह हादसा उस समय हुआ है, जब आंध्र प्रदेश से ट्रक में मछली लोड होकर रीवा लाई जा रही थी. हालांकि इस घटना में ट्रक चालक और परिचालक को कोई चोट नहीं आई है. घटना की सूचना पर 4 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और पुलिस ने कार्रवाई कर मछलियों को मत्स्य विभाग को सौंप दिया है.

Truck full of fish overturned
मछलियों से भरा ट्रक पलटा

By

Published : May 16, 2021, 5:10 PM IST

जबलपुर।जिले के बेहदन गांव के पास कटनी-जबलपुर हाइवे पर रविवार को एक समुद्री मछलियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके कारण हाइवे पर मछली लूटने वालों की भीड़ जुट गई. यह हादसा ट्रक के चक्के का हब टूटने के कारण हुआ है, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मछली लूटने वालों को खदेड़ा है.

  • आंध्र प्रदेश से लाई गई थी मछलियां

यह हादसा उस समय हुआ है, जब आंध्र प्रदेश से ट्रक में मछली लोड होकर रीवा लाई जा रही थी. हालांकि इस घटना में ट्रक चालक और परिचालक को कोई चोट नहीं आई है. घटना की सूचना पर 4 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और पुलिस ने कार्रवाई कर मछलियों को मत्स्य विभाग को सौंप दिया है.

टीआई ने दुल्हन को मारी लात, गुस्साए परिजनों ने की अधिकारी की पिटाई

  • पुलिस ने दी घटना की जानकारी

इस घटना को लेकर सीएसपी रवि चौहान ने बताया कि भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेहदन रेलवे ओवरब्रिज के पास रविवार सुबह करीब सात बजे मछलियों से भरा ट्रक जो आंध्र प्रदेश से रीवा जा रहा था, दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मछली से भरे ट्रक पलटने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और ग्रामीण मछलियों की लूट करनी शुरु कर दी. इस लूट पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल लगाना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details