जबलपुर।जिले के बेहदन गांव के पास कटनी-जबलपुर हाइवे पर रविवार को एक समुद्री मछलियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके कारण हाइवे पर मछली लूटने वालों की भीड़ जुट गई. यह हादसा ट्रक के चक्के का हब टूटने के कारण हुआ है, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मछली लूटने वालों को खदेड़ा है.
- आंध्र प्रदेश से लाई गई थी मछलियां
यह हादसा उस समय हुआ है, जब आंध्र प्रदेश से ट्रक में मछली लोड होकर रीवा लाई जा रही थी. हालांकि इस घटना में ट्रक चालक और परिचालक को कोई चोट नहीं आई है. घटना की सूचना पर 4 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और पुलिस ने कार्रवाई कर मछलियों को मत्स्य विभाग को सौंप दिया है.