जबलपुर। क्राइम ब्रांच ने शहर के खजरी खिरिया बाईपास पर प्रतिबंधित मछलियों से भरा ट्रक जब्त किया है. साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये मछलियां महाराष्ट्र से जबलपुर लाई गई थी और खजरी खिरिया बाईपास के पास ट्रक से अनलोड करके दूसरी ट्राली में भरा जा रहा था. उसी दौरान क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर ट्रक को जब्त किया है.
प्रतिबंधित मछलियों से भरा ट्रक क्राइम ब्रांच ने किया जब्त, महाराष्ट्र से लाई गई थी जबलपुर - jabalpur news
जबलपुर में क्राइम ब्रांच ने थाईलैंड मांगुर प्रजाति की प्रतिबंधित मछलियों से भरा ट्रक जब्त किया है. ये मछली महाराष्ट्र से जबलपुर लाई गई है. जो शहर की कई दुकानों में सप्लाई किया जाना था.
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी की, खजरी खिरिया इलाके में प्रतिबंधित मछलियां लाई जा रही हैं. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच डीएसपी तुषार सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची. जहां से टीम ने ट्रक के साथ 6 हजार 800 किलो जिंदा थाईलैंड मांगुर मछली को जब्त किया है. ये मछली महाराष्ट्र से जबलपुर लाई गई है. जो शहर की कई दुकानों में सप्लाई किया जाना था.
बता दें कि थाईलैंड मांगुर मछली पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. क्योंकि यह मछली जहां भी रहती है, दूसरी अन्य मछलियों को खा जाती है. साथ ही पानी का पूरा ऑक्सीजन अवशेषित कर लेती है. जिसकी वजह से एनजीटी ने इस मछली को पालने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया है. फिलहाल क्राइम ब्रांच इस मामले में जांच कर रही है.