मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में दो घंटे तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा ड्राइवर, अस्पताल ले जाते समय मौत - Jabalpur Shahpura road accident

जबलपुर में एक सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मौके से फरार हाइवा ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Clash of high-trucks
हाईवा-ट्रक की भिड़त

By

Published : Jun 28, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 8:19 PM IST

जबलपुर।एक सड़क हादसे में मालवाहक के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना शहपुरा थाना क्षेत्र के भिटौनी की है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक डेढ़ घंटे तक वाहन के अंदर जिंदगी और मौत से जूझता रहा. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए पहुंचाया लेकिन ड्राइवर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया .

हाईवा-ट्रक की भिड़त

पुलिस ने मुताबिक रेत से भरा हाइवा गोटेगांव झांसी घाट से जबलपुर की ओर आ रहा था. उसी दौरान एक ट्रक गोटेगांव की ओर जा रहा था. ट्रक जैसे ही टेड़ की चौकी के पास पहुंचा उसी वक्त हाइवा चालक ने ट्रक को सामने से टक्कर मार दी.

जांच अधिकारी

इस हादसे में गोटेगांव का रहने वाला मालवाहक ट्रक का ड्राइवर सतीश नामदेव स्टेरिंग के बीच डेढ़ घंटे तक फंसा रहा. भीषण सड़क हादसे में पुलिस ने बुलडोजर और कटर मशीन बुलाई, जिससे ट्रक की बॉडी को काटकर चालक को बाहर निकाला गया. पुलिस ने मौके से फरार हाइवा ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में दो घंटे तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा ड्राइवर
Last Updated : Jun 28, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details