मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur News: मोहल्ले में चिल्लाकर पति ने बोला तलाक-तलाक-तलाक, एसपी की जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंची महिला - जबलपुर ने पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

जबलपुर पुलिस अधीक्षक जनसुनवाई में पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि पति ने उसे तीन तलाक देकर भाग गया है. इस मामले पर पुलिस ने महिला को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Jabalpur News
जबलपुर ने पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

By

Published : Aug 1, 2023, 9:42 PM IST

जबलपुर। गोहलपुर में मुस्लिम पुरुष ने मोहल्ले में चिल्ला-चिल्ला कर पत्नी को तीन तलाक दिया और उसके तीन बच्चों को छोड़ कर भाग गया. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला मंगलवार को जबलपुर पुलिस अधीक्षक जनसुनवाई में पहुंची. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने महिला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ये है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार गोहलपुर में रहने वाली मुस्लिम महिला मंगलवार को जबलपुर एसपी जनसुनवाई में अपने 3 बच्चों को लेकर पहुंची. इसी दौरान उन्होंने अपने पति के खिलाफ अपनी फरियाद जबलपुर पुलिस अधीक्षक को सुनाई. मुस्लिम महिला का आरोप है कि उनके पति ने मोहल्ले में चिल्ला-चिल्ला कर तीन बार तलाक-तलाक बोला और लोगों के सामने उन्होंने कहा कि अब शमा उनके लिए हराम है. इसके बाद पति 3 बच्चों को छोड़कर फरार हो गया. महिला का कहना है कि उनके 3 बच्चे हैं. इनकी परवरिश का पूरा जिम्मा अब मुझ पर आ गया है और पति किसी दूसरी महिला के साथ रहने लगे हैं. मुस्लिम महिला ने इस मामले की शिकायत गोहलपुर थाने में करने की कोशिश की लेकिन गोहलपुर पुलिस ने शमा की शिकायत नहीं लिखी.

ये भी पढ़ें :-

मामले को लेकर जांच के दिए निर्देशः पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने बताया कि, ''एसपी जनसुनवाई में महिला ने अपने पति पर 3 तलाक देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर गोहलकुल थाने के प्रभारी को जांच के निर्देश दे दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, भारत में तीन तलाक के अधिकार खत्म कर दिया है. इसके लेकर सरकार ने कानून भी बनाया है. अगर 3 तलाक देता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details