मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जश्न-ए-आजादी पर लहराया तिरंगा, वित्त मंत्री तरुण भनोत ने ली परेड की सलामी - Tricolor hoisted

पूरा देश आज देश की आजादी के 73 वीं वर्षगांठ की खुशी डूबा हुआ है.स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जबलपुर में पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया गया

वित्त मंत्री तरुण भनोत ने फहराया तिरंगा

By

Published : Aug 15, 2019, 3:35 PM IST

जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ के मौके पर पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत मौजूद रहे. जिन्होंने तिरंगा फहराने के बाद परेड की सलामी ली.इस दौरान जबलपुर संभाग के कमिश्नर राजेश बहुगुणा, आईजी विवेक मिश्रा, कलेक्टर भरत यादव, एसपी अमित सिंह सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

वित्त मंत्री तरुण भनोत ने फहराया तिरंगा

वित्त मंत्री तरुण भनोत ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.उन्होंने कहा कि आजादी जो हमे मिली है उसके पीछे कितने लोगों की शहादत है. देश के हर इंसान को इस बात पर गर्व करना चाहिए कि हम आजाद भारत में रह रहे है, लेकिन पंद्रह अगस्त का दिन केवल छुट्टी का नहीं है बल्कि हर इंसान को आज आत्म अवलोकन करना चाहिए.

वहीं जब मीडिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के किए गए ट्वीट को लेकर वित्त मंत्री तरुण भनोत से सवाल किया, तो वित्त मंत्री सवालों के जवाब से बचते नजर आये. वित्तमंत्री तरुण भनोत ने कहा कि आज का दिन आजादी का जश्न मनाने का है राजनीतिक बयानों के लिए मेरे पास 364 दिन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details