जबलपुर।मदनमहल थाना क्षेत्र में एक ट्रेवल एजेंसी के कर्मचारी ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कर्मचारी ने यह कदम क्यों उठाया है, इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मृतक का फोन जब्त किया है, जिससे पड़ताल की जा रही है.
ट्रेवल्स एजेंसी के कर्मचारी ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - Jabalpur Travel Agency Employee Suicide
जबलपुर के मदनमहल थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
ट्रेवल्स एजेंसी के कर्मचारी ने लगाई फांसी
थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया की युवक ने बुनियादी ट्रेवल्स में काम करता था. जिसमें ऑफिस के दफ्तर में ही देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त ऑफिस में कोई नहीं था. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.
जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.