मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर से बल्लारशाह के लिए शुरू हुई ट्रेन - जबलपुर चांदाफोर्ट

जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जबलपुर से गोंदिया के बीच नई रेललाइन के पूरा होने के बाद उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने का प्रयास किया गया है.

train
ट्रेन

By

Published : Mar 9, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 9:31 AM IST

जबलपुर। जबलपुर से चांदाफोर्ट ( बल्लारशाह ) के बीच नई ट्रेन 8 मार्च की शाम से दौड़ने लगी है. रेलवे ने ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है. शुभारंभ समारोह में शाम साढ़े चार बजे रेलमंत्री पीयूष गोयल और सांसद राकेश सिंह ने वर्चुअल उद्घाटन करके ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन को रवाना किया. उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जबलपुर से गोंदिया के बीच नई रेललाइन के पूरा होने के बाद उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने का प्रयास किया गया है.

बल्लारशाह के लिए शुरू हुई ट्रेन
महिला दिवस पर महिला रेल कर्मीजबलपुर गोंदिया के बीच बिछी नई रेल लाइन में जबलपुर और रीवा से दो ट्रेनों को चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड ने दी थी, लेकिन ऐन समय में जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) के बीच शुरू होने जा रही ट्रेन का उद्घाटन रोक दिया गया था. वहीं रीवा से इतवारी नागपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को समय पर हरी झंडी दिखा दी गई. महिला दिवस के दिन जबलपुर चांदाफोर्ट ( बल्लारशाह ) के बीच चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस ट्रेन में ड्राइवर, स्टाफ और सुरक्षाकर्मी महिलाओं को ही नियुक्त किया गया.

छिन्दवाड़ा : ट्रेनें शुरू नहीं होने से निजी वाहनों में दोगुना किराया देने को मजबूर यात्री


जबलपुर चांदा फोर्ट ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा. गाड़ी संख्या 02274 जबलपुर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 02273 चांदाफोर्ट से भी मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को ही लौटेगी. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के डीआरएम संजय विश्वास ने बताया कि इस ट्रेन के शुरू होने से दक्षिण भारत को ओर जाने वाले यात्रियों को करीब 450 किलोमीटर की यात्रा कम करनी पड़ गई. जिससे उनका समय और पैसे दोनों बचेगा.

Last Updated : Mar 9, 2021, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details