जबलपुर। हाई कोर्ट की फटकार के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. ट्रैफिक पुलिस, यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले ऑटो चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.
हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस सख्त, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी जेल - Auto drivers in Jabalpur
ट्रैफिक पुलिस, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है. ट्रैफिक पुलिस हाई कोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में आयी है
![हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस सख्त, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी जेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3898524-thumbnail-3x2-img.jpg)
यातायात नियमों का सही तरीके से पालन करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई बार ऑटो चालकों को समझाइश भी दी और जुर्माना भी किया, लेकिन ऑटो चालकों का हाल नहीं बदला. अब ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों पर सख्ती से कार्रवाई करने का मन बना लिया है. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भी भेजने की तैयारी में जुट गई है.
एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि शहर में पांच हजार ऑटो की क्षमता है लेकिन इन दिनों दस हजार से ज्यादा ऑटो संचालित हो रहे हैं. देखा यह भी जा रहा है कि कई बार निर्देशों के बाद भी ऑटो चालक ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर रहे हैं और मर्जी से ही अपने ऑटो में कलर कोडिंग कर रूट भी निर्धारित कर रहे हैं. अब ऐसे ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा.