मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल बस और ऑटो-वैन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, कमियां मिलने पर दी चेतावनी - एमपी न्यूज

हाईकोर्ट बेंच की जबलपुर कोर्ट ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए सरकार और ट्रैफिक पुलिस को फटकार लगाई है.

स्कूल बसों को चैकिंग

By

Published : Jun 24, 2019, 11:02 PM IST

जबलपुर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और ट्रैफिक पुलिस को फटकार लगाई है. जिसके बाद जबलपुर ट्रैफिक पुलिस ने स्कूलों की बसों और ऑटो वैन पर कार्रवाई कर अपना अभियान शुरू किया है.


ट्रैफिक एएसपी अमृत मीना ने अपने स्टाफ सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा स्कूल बसों और कई ऑटो का निरीक्षण किया. पुलिस को कई बसों में खामियां भी मिली. कुछ बसों में फर्स्ट एड बॉक्स तो था लेकिन उसमें रखी दवाइयों की डेट एक्सपायर हो चुकी थी. बसों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले.

टैफिक व्यवस्था सुधारने ट्रैफिक पुलिस ने की चैकिंग


चेकिंग के दौरान यह भी पाया गया कि बस ड्राइवर और कंडक्टर बिना यूनिफार्म बस चला रहे हैं. इतना ही नहीं कई वाहनों में तो जीपीएस सिस्टम और बसों में मोबाइल नंबर भी नहीं लिखे हुए थे. ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई के दौरान स्कूल संचालकों को जहां नोटिस दिया है. वही बस संचालकों को 3 दिन का समय भी दिया गया है.


प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है कि बस संचालक अपनी बसों को सही कर लें नहीं तो उनके परमिट निरस्त कर दिए जाएंगे. गौरतलब है कि जबलपुर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट ने हाल ही में जबलपुर पुलिस और राज्य सरकार को फटकार भी लगाई थी. जिसके बाद पुलिस ने अवैध वाहनों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details