जबलपुर। कैफे कॉफी डे के डायरेक्टर वीजी सिद्धार्थ की आत्महत्या के बाद देशभर के व्यापारियों में रोष है. जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए मांग की है कि देश में मंदी के माहौल की वजह से व्यापार की हालत ठीक नहीं है, इसलिए केंद्र सरकार व्यापारियों को 1 साल तक बैंक का कर्ज न चुकाने की सुविधा दे.
जबलपुर: व्यापारियों ने केंद्र सरकार से व्यापार के लिए मांगा संरक्षण, एक साल की कर्ज वसूली पर रोक की मांग - CCD मालिक वीजी सिद्धार्थ
जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम दुबे ने कहा कि CCD जैसे बड़ी कंपनी जो दुनिया में जाना माना नाम है. आज अगर वो बंद होती है तो भारत की अर्थव्यवस्था को इससे बड़ा चांटा नहीं हो सकता है.
![जबलपुर: व्यापारियों ने केंद्र सरकार से व्यापार के लिए मांगा संरक्षण, एक साल की कर्ज वसूली पर रोक की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4012556-thumbnail-3x2-img.jpg)
व्यापारियों ने केंद्र सरकार से मांगा संरक्षण
व्यापारियों ने केंद्र सरकार से मांगा संरक्षण
जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम दुबे ने कहा कि CCD जैसे बड़ी कंपनी जो दुनिया में जाना माना नाम है. आज अगर वो बंद होती है तो भारत की अर्थव्यवस्था को इससे बड़ा चांटा नहीं हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो सरकार से आग्रह करते हैं कि इस अर्थिक मंदी का कोई हल निकालें. उन्होंने कहा कि देश की जनता आगे आए और सरकार पर दबाव बनाएं कि वो अर्थव्यवस्था पर मंथन करे और इसका समाधान जनता को दे.