जबलपुर। पूरे देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए कुछ महीनों का लॉकडाउन किया गया था, और जब अनलॉक किया गया तो केसों की संख्या में और भी तेजी से इजाफा हुआ. इंदौर के बाद अब जबलपुर में भी स्वत लॉकडाउन के लिए संज्ञान लिया जा रहा है. महाकौशल चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वधान में जबलपुर शहर के तमाम व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि अब हर रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन किया जाएगा. इस तरह से लॉकडाउन होने से सड़कों पर भीड़ नहीं निकलेगी, और कोरोना वायरस तोड़ने में यह लॉकडाउन काफी हद तक कारगर भी साबित होगा.
नहीं थम रहा कोरोना का कहर, व्यापारियों ने खुद लॉकडाउन का लिया फैसला - jabalpur news
जबलपुर जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारियों ने स्वत: लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. अब हर रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन किया जाएगा.
व्यापारियों ने खुद से लॉकडाउन करने का लिया फैसला
गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर के व्यापारियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर लॉकडाउन करने का फैसला लिया था, जो कि काफी हद तक सफल भी रहा है. बहरहाल अब देखना यह होगा कि इंदौर के बाद जबलपुर में लॉकडाउन का यह फैसला कितना कारगर साबित होता है.