जबलपुर।अनलॉक होने के बाद से अधिकतर गतिविधियां दोबारा पटरी पर आ गई हैं. इसी कड़ी में प्रदेश में भी पर्यटन गतिविधियां अब तेज होती हुई नजर आ रही है, जिसके अंतर्गत पर्यटन स्थलों पर आने वाले लोगों के लिए विशेष सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है. अनलॉक के इस दौर में पर्यटन के लिहाज से शहर से लगे बरगी बांध में एक बार फिर से क्रूज सेवा शुरू हो गई है.
बरगी डैम पर आकर्षित वातावरण और शांत माहौल क्रूज को एक अलग ही आनंद में प्रदर्शित करता है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ना केवल स्थानीय बल्कि बाहर से पर्यटक आते हैं.
क्रूज सेवा एक बार फिर से शुरू पढ़े:अनलॉक 4: सितंबर के अंतिम सप्ताह से हलाली रीट्रीट में लोग मना सकेंगे पिकनिक
पर्यटकों का दिख रहा हुजूम
मध्य प्रदेश टूरिज्म की सुविधा से लोग लंबे समय से वंचित रहे हैं. अब जब अनलॉक का दौर है, तो इसकी सेवा एक बार फिर से बहाल हुई है. अच्छी बात यह है कि, इस सुविधा के शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या में पर्यटकों का हुजूम क्रूज की सैर के लिए देखने को मिल रहा है. सुबह हो या शाम हर स्लॉट बुक हो रहे हैं. वहीं त्योहारों के इस सीजन में पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है.
होटलों पर भी दिया जायेगा ध्यान
इस संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि पर्यटन के लिहाज से वैसे ही जबलपुर बेहद महत्वपूर्ण जिला है. यहां स्कोप भी काफी ज्यादा है. ना केवल क्रूज बल्कि टूरिज्म से जुड़े होटल इंडस्ट्री और अन्य चीजों पर भी प्रशासन का खासा फोकस है. आगामी त्योहारों को देखते हुए होटलों में भी पर्यटकों के लिए सुविधाएं किए जाने को लेकर एक बैठक भी आयोजित की जायेगी.