जबलपुर।कड़ाके की ठंड के साथ ही 2019 खत्म होने को है और इन दिनों छुट्टियां चल रही हैं. जिसके चलते स्थानीय पर्यटकों के अलावा देश के दूसरे शहरों से भी पर्यटक जबलपुर पहुंच रहे है. जहां भेड़ाघाट पर्यटकों से भरा हुआ है.
नए साल में जश्न के मूड में पर्यटक, भेड़ाघाट में बढ़ रही भीड़ - धुआंधार जलप्रपात
जबलपुर में ठंड के मौसम में भारी संख्या में पर्यटक धुआंधार जलप्रपात को देखने भेड़ाघाट पहुंच रहे हैं.
इन दिनों शहर में सबसे ज्यादा भीड़ धुआंधार जलप्रपात को देखने के लिए आ रही है. हालांकि बरगी बांध से बहुत कम पानी छोड़ा जा रहा है. इसलिए नर्मदा में पानी कम है लेकिन इसके बाद भी जलप्रपात का सौंदर्य देखते ही बनता है. इस मौके पर बाहर से आए पर्टक धुआंधार के सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ले रहे हैं. इसके साथ ही मार्बल रॉक्स को देखने के साथ ही नौकायन भी कर रहे हैं.
भेड़ाघाट घूमने का ये सबसे अच्छा मौसम है. इन दिनों तेज धूप है लेकिन गर्मी नहीं है और जब तेज धूप पानी की बूंदों पर पड़ती हैं तो पानी संगमरमर की तरह चमकने लगता है. इसी वजह से नए साल का स्वागत करने के लिए लोग भेड़ाघाट पहुंच रहे हैं.