जबलपुर। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मार टूरिज्म सेक्टर पर ही पड़ी है. देसी और विदेशी पर्यटकों ने आवाजाही पूरी तरह रोक दी थी. रेलवे बस और हवाई सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गई थी, इसका सबसे ज्यादा असर पर्यटन क्षेत्र पर ही पड़ा है. अब पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार को अपने बजट में कुछ ऐसे प्रावधान करने चाहिए, जिनसे पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को राहत मिले और देसी-विदेशी टूरिस्ट पर्यटन क्षेत्रों पर आ सकें.
नेशनल पार्क में सीट बढ़ाई जाए
बंजारी टूर एंड ट्रेवल्स की काम करने वाले सतीश बंजारी का कहना है कि अगर नेशनल पार्क में एंट्री की लिमिट थोड़ी बढ़ाई जाती है तो मध्यप्रदेश का टूरिज्म 2 गुना तक पहुंच सकता है. क्योंकि जंगल में नियम कानूनों के चलते कम गाड़ियों की एंट्री होती है. जिसके चलते चाह कर भी प्रदेश आया हुआ पर्यटक जंगल नहीं घूम पाता. इसलिए सरकार को यदि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना है तो जंगल में एंट्री के लिए सीट्स को बढ़ाना होगा.