जबलपुर।याचिकाकर्ता यश निगम व मोहम्मद जाकिर रंगरेजी की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. प्रथम चरण में 6 जुलाई तथा दूसरे चरण में 13 जुलाई को मतदान होना है. उनकी चुनाव ड्यूटी लगी हुई है, जिसके कारण वह मुख्यालय छोड़कर नहीं जा सकते.
पीएससी एग्जाम 3 जुलाई को है :पीएससी एग्जाम के लिए उन्होंने फॉर्म भरा है और परीक्षा की तिथि 3 जुलाई निर्धारित है. परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्होंने अनुमति मांगी थी, परंतु चुनाव ड्यूटी के कारण स्वीकृति नहीं मिली. याचिका में कहा गया था कि चुनाव ड्यूटी के कारण वह परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे. ये उनके मौलिक अधिकारों का हनन है. युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि 3 जुलाई को मतदान नहीं है. इसलिए इन्हें मुक्त किया जा सकता है.