जबलपूर।शहर की तिलवारा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 2500 रुपये के इनामी बदमाश रामनारायण उर्फ मुन्ना राय को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर साल 2018 में 34/2 में आपराधिक मामला दर्ज है.
तिलवारा पुलिस ने इनामी बदमाश सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - दो अलग-अलग मामलों में फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान चला रही है. जिसके तहत तिलवारा पुलिस ने एक इनामी बदमाश को पकड़ा है, साथ ही एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी गिरफ्तार
तिलवारा थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि इसी तरह एक आरोपी अजय सतनामी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार थे, जिसके बाद इन्हें पकड़ लिया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि शहर में सट्टा, आर्म्स एक्ट और अन्य मामलों में धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत तिलवारा पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ा है.