जबलपुर। बीते दिनों तिलहरी निवासी किसान को बेदर्दी से पीटने के मामले में पुलिसकर्मियों के बाद गोरा बाजार थाना प्रभारी पर भी गाज गिरी है. जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने टीआई दिलीप श्रीवास्तव को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है.
जबलपुर किसान की मौत के मामले में गोरा बाजार टीआई निलंबित - थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया
जबलपुर में बीते दिनों पुलिस की पिटाई से किसान की मौत हो गई थी, जिसके बाद अब गोरा बाजार थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.
मामला शनिवार की रात का है, जब बंशीलाल अपने खेत से घर जा रहा था, तभी गोराबाजार थाना के पांच से छह पुलिसकर्मियों ने किसान की साथ जमकर मारपीट की थी. इतना ही नहीं गंभीर हालत में उसे मौके पर छोड़कर पुलिसकर्मी चले गए थे. पुलिस की पिटाई के के बाद किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
अस्पताल में किसान बंशीलाल ने दम तोड़ दिया था. जिसके बाद कमलनाथ ने ट्वीट कर इसकी निंदा की थी. हालांकि, दोषी पांच पुलिसकर्मियों को तुरंत ही निलंबित कर दिया था. वहीं आज थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव को भी निलंबित कर दिया गया है.