मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर साइबर सेल के दो सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक हुए सस्पेंड, नोएडा में मांगी थी रिश्वत - Jabalpur Cyber Sale

साइबर सेल जबलपुर के दो सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक को सस्पेंड किया गया है. इन्हें रिश्वत मांगने और मारपीट करने को लेकर साइबर सेल के एडीजी एसाई मनोहर ने सस्पेंड किया है.

Jabalpur
पुलिसकर्मी सस्पेंड

By

Published : Dec 21, 2020, 9:13 AM IST

जबलपुर। शहर में साइबर सेल में पदस्थ दो सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जबलपुर सायबर सेल के इस मामले में सब इंस्पेक्टर पंकज साहू, सब इंस्पेक्टर राशिद परवेज खान और आरक्षक आसिफ अली निलंबित किए गए हैं. इन्होंने नोएडा में एक कंपनी के अधिकारी से रिश्वत मांगी थी.

पुलिसकर्मी सस्पेंड

नोएडा में मांगी थी रिश्वत

इनके खिलाफ नोएडा के पुलिस कमिश्नर ने शिकायत भेजी थी. दोनों सब इंस्पेक्टर और आरक्षक एक मामले की विवेचना के लिए नोएडा गये थे और सूर्यभान यादव नाम के व्यक्ति की कंपनी के खाते अटैच न करने के लिए रिश्वत मांगी थी.

इसके बाद रिश्वत के लेनदेन पर विवाद और मारपीट हुई थी, विवाद के बाद हुई मारपीट के बाद इन पुलिसकर्मियों की सर्विस रिवाल्वर छीन ली गई थी. साथ ही इनके खिलाफ केस भी स्थानीय गौतम बुद्ध नगर थाने में दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही साइबर सेल के एडीजी एसाई मनोहर ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details