जबलपुर। पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच जबलपुर से एक अच्छी खबर आई है. बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित तीन लोग अस्पताल से डिस्चार्च होकर आ गए हैं.
अच्छी खबर: जबलपुर के तीन लोगों ने कोरोना से जीती जंग, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज - mp news
जबलपुर में कोरोना वायरस से पीड़ित तीन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने की अच्छी खबर आई है. कोरोना से संक्रमित तीन लोग अस्पताल से डिस्चार्च होकर आ गए हैं.
जबलपुर के तीन लोगों ने कोरोना से जीती जंग
दरअसल मध्यप्रदेश के जबलपुर में रविवार को कोरोना से संक्रमित तीन मरीज अस्तपाल से डिस्चार्ज हो कर आ गए हैं. इन तीनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे एक बात साबित होती है कि वैश्विक महामारी से लड़ाई में सावधानी, सतर्कता ही हमारी ताकत है. धैर्य रखें डॉक्टर्स की कड़ी मेहनत और हमारे अनुशासन से संकट के बादल जल्द छट जाएंगे.