जबलपुर। बाइक सवार दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गया, ट्रक से हुई टक्कर में पत्नी समेत दो बच्चों की मौत हो गई, तो वहीं व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि, लॉकडाउन में मिली छूट के बाद पति, पत्नी को दोनों बच्चों को के साथ मायके छोड़ने जा रहे थे.
जबलपुर: बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी समेत दोनों बच्चों की मौत - जबलपुर लॉकडाउन
जबलपुर में एक बाइक सवार दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गया, ट्रक से हुई टक्कर में पत्नी समेत दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, लॉकडाउन में मिली छूट के बाद पति, पत्नी को दोनों बच्चों को के साथ मायके छोड़ने जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक गोसलपुर में रहने वाला अमर पटेल लॉकडाउन में मिली छूट के बाद पत्नी नंदनी पटेल, बेटी और बेटे को लेकर उनको मायके छोड़ने बाइक से जा रहे थे. अमर की बाइक जैसे ही बरोदा चौराहे के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.
घटना में पत्नी नंदनी, बेटी आंशिक, बेटा अंशु सहित अमर को गंभीर चोट आई. स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, घायलों को इलाज के लिए जबलपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला और दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं अमर की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक मौके से फरार हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने अमर के परिजनों को सूचना दे दी है. साथ ही ट्रक की तलाश करने में जुट गई है.