जबलपुर। जिला प्रशासन और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रबंधन दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। दो दिन पूर्व प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एस आर मोहंती भी जबलपुर पहुंचे थे और उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की थी.
20 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों इन तीन हस्तियों को मिलेगी मानक उपाधि - रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी
20 मार्च को आरडीवीवी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों तीन हस्तियों विवेक तन्खा, शिवप्रसाद कोष्ठा और सुधीर कुमार मिश्रा को मानक उपाधि मिलेगी.
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि पर शनिवार को फैसला हुआ है. कार्यपरिषद के पास पहुंचे प्रस्तावों में से तीन नामों पर परिषद ने निर्णय लिया है, जिसमें जबलपुर से राज्यसभा सांसद और पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विवेक तन्खा को डॉक्टर ऑफ लॉ, इसरो के पूर्व डायरेक्टर शिवप्रसाद कोष्ठा को डॉक्टर ऑफ साइंस और ब्रह्मोस के महानिदेशक सुधीर कुमार मिश्रा को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से विभूषित किया जाएगा.
20 मार्च को आरडीवीवी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों तीनों हस्तियों को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी. बहरहाल रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद द्वारा तीनों नाम राज भवन मंजूरी के लिए भेजे जाएंगे, जहां से अनुमति मिलना लगभग तय बताया जा रहा है. इसके अलावा डी लिट की उपाधि पाने वाले दो अन्य अभ्यर्थियों के नाम भी मंजूर किए गए हैं. इस बार दीक्षांत समारोह में राजनीति शास्त्र और संस्कृत में डी लिट की उपाधि प्रदान की जाएगी.