जबलपुर। केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के लांग प्रूफ रेंज(LPR) से तोप के तीन खोल चोरी हो गए हैं. खास बात यह है कि चोरों ने एलपीआर के अंदर ही पहले तो खोल से बारूद हटाया और फिर उसे खाली करने के बाद ले उड़े. बताया जा रहा है कि चोरी हुए तोप के खोल की कीमत करीब 6 लाख रुपए है. सेना के जवान तैनात होने के बाद भी एलपीआर में चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है.
एलपीआर के सूबेदार ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
लांग प्रूफ रेंज से गोले के खोल चोरी हो जाने की घटना के बाद से पूरे संस्थान में हड़कंप मच गया है. सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सूबेदार ने चोरी की घटना खमरिया थाने में दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि चोरों ने बड़ी आसानी से इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. लांग प्रूफ रेंज में पदस्थ सूबेदार की शिकायत पर खमरिया थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.