जबलपुर। पुलिस ने ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने काम से लौट रहे एक युवक पर जानलेवा हमला कर उससे पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने कोतवाली का रहने वाले शैलेंद्र उर्फ शैलू, अमखेरा का रहने वाला शिवम और दमोहना का रहने वाल आकाश चौधरी शातिर बदमाश हैं और वारदात के दिन शराब पिए हुए थे.
एएसपी अमृत मीणा के मुताबिक जबलपुर के तिलहरी क्षेत्र में 3 जनवरी को बदमाशों ने एक युवक को रोककर उस पर चाकू से वार करके उससे बाइक, मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए थे. वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था.