मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 पिस्टल और एक कट्टा समेत कारतूस बरामद - Katta

अवैध हथियारों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को पुलिस ने अब लोकसभा चुनाव के चलते और तेज कर दी है.क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि शोभापुर शमशान घाट के पास कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं जो किसी अपराध की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध हथियारों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2019, 11:58 AM IST

जबलपुर। अवैध हथियारों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को पुलिस ने अब लोकसभा चुनाव के चलते और तेज कर दी है. रांझी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से चार देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और कारतूस जब्त किए हैं. आरोपियों ने इन अवैध हथियारों को खरगोन से खरीद कर लाना बताया है.


क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि शोभापुर शमशान घाट के पास कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं जो किसी अपराध की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. और इनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं.


पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों के नाम सुनील यादव, आशीष और पवन रजक है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो इन अवैध हथियारों को खरगोन से पांच से 10 हजार रुपये में खरीद कर लाते थे.


लोकसभा चुनाव के चलते जबलपुर एसपी अमित सिंह का कहना है कि अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपियों पर तो कार्रवाई होगी ही, साथ ही जो हथियार बनाता है उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. एसपी ने बताया की जल्द ही एक टीम खरगोन के लिए रवाना होगी और जो भी आरोपी अवैध हथियारों में लिब्त होगा उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.


गौरतलब है कि हाल ही में जबलपुर में अवैध हथियारों को लेकर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है जिसमे खरगोन, दमोह और नरसिंहपुर के आरोपियों के ज्यादा सहभागिता निकली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details