मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

72 किलो गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, उड़ीसा से जबलपुर ला रहे थे गांजा, पुलिस ने बेचने से पहले ही धर दबोचा - 72 किलो गांजा पकड़ाया

जबलपुर में तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर रायपुर के रास्ते से जबलपुर आ रहे थे. बताया जा रहा है कि आरोपी जबलपुर में नशे का कारोबार करते थे.

ganja
गांजा

By

Published : Jul 8, 2021, 6:04 PM IST

जबलपुर।क्राइम ब्रांच और बरेला थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गांजा की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को टीम ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास में करीब 72 किलो गांजा भी बरामद हुआ. आरोपियों के पास से एक वाहन भी जब्त किया गया है. जिसकी मदद से ये उड़ीसा से रायपुर होते हुए जबलपुर आए थे. आरोपी गांजे की खेप जबलपुर में बेचने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही क्राइम ब्रांच और बरेला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया.

जबलपुर-रायपुर हाईवे में पकड़ाया गिरोह

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन में भारी मात्रा में गांजा जबलपुर लाया जा रहा है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच और बरेला थाना पुलिस को अलर्ट किया गया. जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर फौरन वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. जहां एक पिकअप वाहन से करीब 72 किलो गांजा बरामद किया गया. पकड़ाए गए गांजे की कुल कीमत 14 लाख रुपए बताई जा रही है.

सिंगरौलीः पुलिस ने 20 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

जबलपुर में बेचने जा रहे थे गांजा

पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपी कटनी और जबलपुर के रहने वाले हैं, जो उड़ीसा से रायपुर होते हुए गांजे की खेप लेकर जबलपुर आए थे. गिरोह का मुख्य सरगना कटनी निवासी दिनेश है. वह अपने साथी गुड्डू और खेतान सिंह के साथ मिलकर गांजा की तस्करी करता था. जबलपुर में आरोपी गांजा को बेचने की तलाश में थे, लेकिन उससे पहले ही बरेला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details