मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशीले इंजेक्शन का कारोबार करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - नशीले इंजेक्शन का कारोबार

जबलपुर शहर में पुलिस ने तीन आरोपियों को बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

drug injection business
नशीले इंजेक्शन का कारोबार

By

Published : Feb 28, 2021, 6:41 PM IST

जबलपुर। जिले के गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नशीला इंजेक्शन बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बड़ी संख्या में नशीला इंजेक्शन भी जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 2 हजार 450 रुपये में आंकी जा रही है.

दरअसल, थाना प्रभारी आरके गौतम को शांति नगर में नशीले इंजेक्शन बेचने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को धर दबोचा. आरोपी ने बताया कि उसे यह नशीले इंजेक्शन राहुल पाण्डे और संतोष झारिया ने दिए हैं. दोनों नशीले इंजेक्शन बेचने का काम चेरीताल क्षेत्र में करते हैं. उसकी निशानदेही पर चेरीताल कन्या शाला स्कूल के पास मैदान में दबिश देते हुए 2 युवकों को पकड़ लिया गया. इनसे भी नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details